बिहार में 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव कि सारी तयारियां हो चुकी है। वहीं बेगूसराय में 4 अप्रैल को होने वाले MLC चुनाव की भी सारी तैयारी जबरदस्त हो गयी है। बता दें कि शहर के बीपी स्कूल में आज डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी एसडीओ, डीएसपी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ कल होने वाले मतदान को लेकर बैठक की है। जिसमें सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए है।
बेगूसराय खगड़िया एमएलसी चुनाव
बता दें कि बेगूसराय खगड़िया एमएलसी चुनाव को लेकर दोनों जिलों में कुल 25 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहां कुल 5339 मतदाता मतदान करेंगे। हालांकि डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हर वोटिंग बूथ पर सुरक्षा के पुरे इंतजाम किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
वोटिंग बूथों पर धारा 144 लागू
बताया जा रहा कि 25 वोटिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टी को मत पेटी और बैलेट के सुरक्षा व्यवस्था के साथ वोटिंग बूथों पर भेजा जाएगा। बता दें कि बेगूसराय खगड़िया विधान परिषद चुनाव में NDA के तरफ से रजनीश कुमार, महागठबंधन के तरफ से मनोहर कुमार यादव और कांग्रेस से राजीव कुमार एक दूसरे के खिलाफ खड़े है। वहीं कल के मतदान के बाद इनके भविष्य का फैसला हो जाएगा। वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने चुनाव के इंतजामों के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव को शांतिपूर्व तरीके से कराने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। साथ हि सुरक्षा के इंतजामों को चेक कर लिया गाया हैं। इसके अलावा वोटिंग बूथों पर धारा 144 लागू कर दी गई है और जो कोई भी इसका उल्लंघन करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।