बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा कल यानी की 19 सितंबर सुबह 10 बजे से पटना के बापू सभागार में ‘मिशन टोटल सेग्रीगेशन’ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत महामहिम राज्यपाल महोदय राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में की जाएगी।
वहीं, इस दौरान विशिष्ट अतिथि में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। साथ ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा और संजीव चौरसिया, पटना मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
वहीं, इस अभियान को लेकर मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि हमलोग द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत “मिशन टोटल सेग्रीगेशन” की शुरुआत राज्यपाल महोदय के कर कमलों द्वारा कल किया जाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत संग्रहण एवं निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मुहीम के तहत पटना शहर वासियों को सूखा-गीला कचरा अलग करने हेतु अपील की जाएगी।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में पटना नगर निगम के करीब 2000 कर्मियों को प्रशिक्षण दी जाएगी। साथ ही साथ नगर निगम द्वारा पहली बार जीविका दीदी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एवं लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु शामिल किया जाएगा। ऐसे में मेरी सभी से अपील है कि कल के एक कार्यक्रम में आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि बिना जन भागीदारी के ये अभियान सफल नहीं हो पाएगा।
वहीं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहा है। इस अभियान को जन-जन से जोड़ने के लिए बिहार सरकार ने भी बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। हमारे अभियान ‘मिशन टोटल सेग्रीगेशन’ का मुख्य उद्देश्य लोगों को गिले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर देने के लिए जनता को जागरूक करना है। इसके लिए कल यानी 19 सितंबर से युद्ध स्तर पर अभियान की शुरुआत की जाएगी।
वहीं, उन्होंने कहा कि हमलोग जब तक कचड़े को अलग-अलग नहीं करेंगे तब तक वो कचड़ा ही रहेगा, सेग्रीगेशन के बाद ही वो कचड़ा सोने के समान बनेगा। इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आज से ही घर में सूखे और गिले कचड़े के लिए दो डस्टबिन रखें। हमलोगों जैसे ही इसे अपनी आदत है डालेंगे वैसे ही शहर खुद स्वच्छ होने लगेगा।