होली मनाने के बाद और बिहार से दूसरे राज्यों में काम करने वाले लाखों प्रवासी अब वापसी का वक्त भी अब करीब आ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। पटना, दरभंगा, सहरसा और अन्य प्रमुख शहरों से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अमृतसर, अजमेर समेत अन्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : “नवंबर में एक और होली मनेगी”: चिराग पासवान का बड़ा दावा, बिहार में NDA की लहर?
त्योहार के बाद स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
होली पर्व के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटे थे। अब जैसे ही पर्व समाप्त हुआ, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर तिल धरने की जगह नहीं है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
किन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
रेलवे ने बिहार से प्रमुख शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है:
पटना – हैदराबाद (चर्लापल्ली) स्पेशल:
ट्रेन नंबर: 03253
कब चलेगी? 17 और 28 मार्च
टाइमिंग: दोपहर 3 बजे पटना से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
दरभंगा – दौराई (अजमेर) स्पेशल:
ट्रेन नंबर: 05273
कब चलेगी? 22 और 29 मार्च
टाइमिंग: दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से चलकर अगले दिन रात 10:30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
बीकानेर – गुवाहाटी स्पेशल:
ट्रेन नंबर: 04723
कब चलेगी? 15 और 22 मार्च
टाइमिंग: बीकानेर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3:40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
सहरसा – अमृतसर स्पेशल:
ट्रेन नंबर: 05507
कब चलेगी? 16 मार्च
टाइमिंग: शाम 7 बजे सहरसा से चलकर अगले दिन रात 2:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
पटना-गया रूट पर भी राहत, पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा
बिहार में स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना-गया रूट पर भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
- पटना से गया: सुबह 10:30 बजे और शाम 6:10 बजे
- गया से पटना: सुबह 7:10 बजे और दोपहर 2:10 बजे