[Team Insider]: श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधायक तेजप्रताप यादव को सबसे बड़ा पलटू राम कहा है। कहा, वह सुबह में कुछ बोलते हैं और शाम में फिर पलट जाते हैं। तेजप्रताप के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में ही यही बात कही।
तेजप्रताप ने मुकेश सहनी के साथ गठबंधन की कही थी बात
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल होंगे। एमएलसी चुनाव में एनडीए में सीट नहीं मिलने से सहनी राजद से जुड़ने चाह रहे हैं। जबकि एक दिन पहले खुद तेजप्रताप ने सहनी के महागठबंधन में शामिल होने से इंकार किया था। तेजप्रताप के बयान पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने भी प्रतिक्रिया दी है। रामसूरत ने कहा कि बिना तिलक फलदान के तेजप्रताप सिंदूरदान करना चाहते हैं। कहा एनडीए मजबूत है और पांच साल सरकार चलेगी।