बिहार बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में शराबबंदी को लेकर फिर बहस छिड़ गई। राजद विधायक कुमार सरबजीत (Kumar Sarabjit) ने शराबबंदी की असफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी सफल नहीं है और अगर सरकार से ये नहीं हो पा रहा तो फिर इसे खत्म कर देना चाहिए। कल बिहार विधानसभा में कुमार सरबजीत ने कहा था कि शराब खुलेआम बिक रही है। मंत्री मेरे साथ चले हम बताते हैं कि शराब कहां-कहां बिक रही है।
ना झुका हूं..ना झुकूंगा…टाइगर अभी जिंदा है’.. ED की पूछताछ के बीच पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर
अब इस आरोप पर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने पलटवार किया है। बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि मैं सरबजीत से पूछना चाहता हूं कि अगर शराबबंदी सफल नहीं है तो आज सभी लोग हर जगह कैसे चले जाते हैं। पहले हर जगह शराबियों का अड्डा था, अच्छे लोग नहीं जाते थे। अब शराबी खुद अच्छे लोग को देखकर डर कर भाग जाता है।
सदन में मोबाइल से सवाल पूछने पर भड़के सीएम नीतीश.. बोले- तुरंत बाहर निकलवाइए
राजद के लोग खुद शराब के व्यापार में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व मंत्री सरबजीत शराब के कारोबार में शामिल हैं। शराब का व्यापार करते हैं। विपक्ष के लोग शराब का धंधा कर रहे हैं। विपक्ष की मांग पर कि गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी होनी चाहिए, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।