इजराइल और हमास में चल रही जंग के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत इजराइल से भारतीय नागरिकों को भारत लाना है। इस ऑपरेशन के तहत 212 भारतीय नागरिक को इजरायल से भारत लाया गया है। नारगिकों के भारत लौटने के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नित्यानंद राय ने कहा है ऑपरेशन विजय के सफल होने की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और सफल नेतृत्व है। यूक्रेन में भी प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व और लोकप्रियता की वजह से ही भारत के अलावे अन्य देश के लोगो भी भारतीय बनकर वहां से निकले थे।
नित्यानंद राय ने यदुवंशियों को एक होने का किया आह्वान
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पिछले दो दिनों से चंपारण दौरे पर है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार रात्रि में भी जनता से जनसंवाद कर रहे है इसी क्रम में वे रात्रि में छौड़ादानो पहुचे, जहां पार्टी के नेता गणेश यादव के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्य मंत्री ने लोगों को संबोधित किया। इस संबोधन में नित्यानन्द राय ने यदुवंशियों को एक होने का आह्वान किया। साथ ही इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध पर भी चर्चाएं करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ही है कि ऑपरेशन विजय के तहत 212 भारतीय अपने देश वापस लौटे हैं । वहीं इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ली।