Misa Bharti Attack on NDA: बिहार चुनावी जंग जैसे-जैसे तेज हो रही है, महागठबंधन और एनडीए के बीच घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) को लेकर जुबानी जंग भी गरमाती जा रही है। एनडीए नेताओं द्वारा महागठबंधन के वादों पर सवाल उठाने के बाद राजद सांसद मीसा भारती ने तीखे शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, तब क्या वह वादा पूरा हुआ? क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला?
मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव पर सवाल उठाने वाले पहले अपने वादों का हिसाब दें। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जो कहते हैं, वो करते हैं। जब उन्हें मौका मिला तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। बिहार के इतिहास में पहली बार गांधी मैदान से नियुक्ति पत्र बांटे गए — ये सिर्फ वादा नहीं, काम की मिसाल है।”
राजद सांसद ने कहा कि महागठबंधन का घोषणा पत्र युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास की दिशा में ठोस रोडमैप है। उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “एनडीए का मेनिफेस्टो कहां है? क्या उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया? बिहार के युवाओं को वे सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है।”
सरायरंजन में गरजे तेजस्वी यादव.. मेरी परछाई भी गलत करेगी तो सजा मिलेगी
मीसा भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन में किसी प्रकार की नाराज़गी नहीं है। उन्होंने कहा, “घोषणापत्र जारी करते समय सभी दलों के नेता मौजूद थे। कोई असहमति नहीं थी। हम सब बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट हैं।” तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा ने कहा, “बड़ी बहन होने के नाते मैंने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहेगा।”
एनडीए की उस टिप्पणी पर कि “सरकार नौकरी देगी तो पैसा कहां से आएगा”, मीसा भारती ने तंज कसा — “पैसा वहीं से आएगा, जहां से अभी तक नौकरियां आई हैं। जब तेजस्वी ने 5 लाख लोगों को नौकरी दी तो किसी ने नहीं पूछा कि पैसा कहां से आया। अब 10 लाख नौकरियों की बारी है।”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं बल्कि बेरोजगारी खत्म करना और युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देना है। उन्होंने स्वीकार किया कि त्योहारी सीजन के कारण प्रचार अभियान थोड़े धीमे थे, लेकिन अब महागठबंधन के सभी बड़े नेता मैदान में उतरेंगे और हर जिले में सभा करेंगे।






















