बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की सियासत और ज्यादा गर्म होती जा रही है। शनिवार को राजद सांसद मीसा भारती (Misa Bharti Attack on NDA) ने एनडीए के संकल्प पत्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला। मीसा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को अब यूपी से ‘भाड़े पर’ नेता बुलाने पड़ रहे हैं।
मीसा भारती ने कहा कि एनडीए को 20 साल बाद बिहार के छात्रों की याद आई है, जब उन्होंने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों ने पहले ही लाखों युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। उनके मुताबिक अब बिहार की जनता भाजपा और एनडीए की झूठी घोषणाओं से ऊब चुकी है और इस बार उनकी विदाई तय है।
मीसा ने योगी आदित्यनाथ के लालगंज में हुए चुनावी जनसभा पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी जी को बिहार नहीं, यूपी में बुलडोजर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब बाहरी नेताओं के भाषणों से प्रभावित नहीं होंगे। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है। बिहार का मतदाता विकास, रोजगार और सम्मान की राजनीति चाहता है, न कि बाहरी शो-शब्दों की।
हारलाखी में CM की जनसभा स्थगित, करेंगे रोड शो.. प्रियंका गांधी की रैली भी रद्द
राजद सांसद ने दावा किया कि बिहार में अब परिवर्तन की बयार चल चुकी है। अपने राघोपुर दौरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक हर गांव में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। इस बार नौजवान वोट से बदला लेने को तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर भी मीसा ने तीखा पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार के युवा इंस्टाग्राम चलाने और रील बनाने में लगे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा ने कहा बिहार के युवा आज सब समझ चुके हैं। 2020 में तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन भाजपा की साजिशों के कारण सरकार नहीं बन पाई। अगर उस वक्त महागठबंधन की सरकार बनती, तो हजारों परिवारों की उम्मीदें पूरी हो जातीं।
मीसा ने अपने बयान के अंत में कहा कि इस बार बिहार में “युवा सरकार” बनेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मल्लाह समाज से आने वाले मुकेश सहनी डिप्टी सीएम होंगे। बिहार के नौजवान अब एनडीए से पूरी ताकत से बदला लेने को तैयार हैं।






















