लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti Roadshow in Raghopur) अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन में राघोपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने रोड शो कर चुनावी माहौल को गरमा दिया। भीड़ से खचाखच भरे राघोपुर में मीसा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि अब बिहार को एक युवा और दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है, जो केवल तेजस्वी यादव ही दे सकते हैं।
मीसा भारती ने रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आज अपनी पार्टी और अपने छोटे भाई तेजस्वी के समर्थन में आई हूं। राघोपुर सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि हमारे परिवार की कर्मभूमि है। मैं चाहती हूं कि यहां की जनता फिर से RJD पर भरोसा जताए ताकि बिहार में विकास, रोजगार और सुशासन की नई शुरुआत हो।”

तेजस्वी यादव इस बार भी राघोपुर सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। यह सीट लालू परिवार के राजनीतिक इतिहास की धरोहर मानी जाती है। भीड़ और नारों के बीच मीसा भारती की मौजूदगी ने RJD कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया।
हालांकि, राघोपुर की इस राजनीतिक हलचल के बीच RJD के पारिवारिक विवाद ने एक बार फिर सिर उठाया है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने बयान दिया था कि अगर तेजस्वी यादव महुआ (जहां RJD प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं) में प्रचार करने आए, तो वे भी राघोपुर जाकर उनके खिलाफ प्रचार करेंगे। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी।
मीसा भारती का NDA पर पलटवार.. मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरियां दीं क्या? तेजस्वी ने जो कहा, वो किया
जब मीडिया ने मीसा भारती से इस पारिवारिक विवाद पर सवाल किया, तो उन्होंने संयमित अंदाज में जवाब दिया — “तेज प्रताप मेरे छोटे भाई हैं, यह रिश्ते की सच्चाई है। लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। लालू प्रसाद यादव जी ने संगठनात्मक निर्णय के तहत उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। बहन होने के नाते मैं उन्हें सिर्फ शुभकामनाएं दे सकती हूं।” मीसा ने यह भी कहा कि तेज प्रताप अब अपनी नई पार्टी के अध्यक्ष हैं, इसलिए वे जहां चाहें प्रचार कर सकते हैं, लेकिन RJD का पूरा फोकस इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर है।






















