बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) से असम एक्सप्रेस के खुलने के बाद AC बोगी में स्कोर्ट कर रही महिला सिपाही के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में चूर असम राइफल्स के जवान महिला सिपाही से उसके हथियार छीनने का प्रयत्न कर रहे थे। वहीं महिला सिपाही भी जवान से भिड़ गई।
आरोपी शराब के नशे में धूत
यह घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जहां ट्रेन के एसी बोगी में एक जवान ने महिला सिपाही के साथ बदतमीजी की। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में धूत था। उस आरोपी जवान ने महिला स्कॉर्ट पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की। वहीं जब महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया तो उसका हथियार छीनने का प्रयास किया। साथ ही उसका मैगजीन भी छीन लिया। यह देख महिला पुलिसकर्मी गुस्भीसे में आ गयी और उससे भिड़ गयी। तभी स्कोर्ट का नेतृत्व कर रहे ASI जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी को किसी तरह काबू में कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एक जवान को गिरफ्तार
जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। जिसके तहत एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। वह शराब के नशा में टल्ली था। दूसरी तरफ स्कोर्ट टीम ने आरोपी के सीट से एक ट्रॉली बैग, एक बैग, एक शराब की खाली बोतल और एक आधी भरी हुई बोतल बरामद की है।