बिहार के नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे बुजुर्ग को गोलियों से छलनी कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी गांव का है।
PM मोदी के जेल भेजने वाले बयान पर राबड़ी देवी का पलटवार, बोलीं-महागठबंधन 300 पार
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हुडारी गांव निवासी छटू बिंद के 60 वर्षीय पुत्र रामजी बिंद पक्के रास्ते से घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक से आए अज्ञात बदमाश ने बुजुर्ग का पीछा करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, चिकसौरा थाना अध्यक्ष बब्बन कुमार और करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।