पटना AIIMS के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार की देर रात शिवहर विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी के साथ हुए मारपीट और दुर्व्यवहार के बाद AIIMS के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। डॉक्टरों ने कैंपस में मार्च करते हुए ‘विधायक तुम मांफी मांगो’ का नारा लगाने लगे। डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज सुबह 9 बजे तक अगर हमारी मांगें पूरी नहीं ही तो आपात सेवाएं भी ठप कर दी जाएगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पत्र जारी किया है।
महुआ पहुंच गए तेज प्रताप यादव.. तेजस्वी को दिया चैलेंज, मुकेश रोशन को बताया बहरूपिया
रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह निर्णय उन्होंने मजबूरी में लिया है, क्योंकि घटना के बाद अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है। एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने विधायक चेतन आनंद के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह, साथ में उनके सशस्त्र गार्ड्स, अस्पताल परिसर में जबरन प्रवेश कर गए, सुरक्षा स्टाफ पर शारीरिक हमला किया, रेजिडेंट डॉक्टरों को मौत की धमकी दी और अस्पताल के क्षेत्र में एक आग्नेयास्त्र दिखाया।

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कहा कि यह न केवल अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल है, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान और जान की भी बात है। उनका कहना है कि इस हमले के बाद से अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। डॉक्टरों ने प्रशासन के समक्ष चार प्रमुख मांगें रखी हैं –

- विधायक चेतन आनंद, डॉ. आयुषी सिंह और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज हो।
- अस्पताल परिसर में पर्याप्त और स्थायी सुरक्षा बल की तैनाती हो।
- अस्पताल प्रशासन इस घटना की सार्वजनिक निंदा करे और लिखित आश्वासन दे।
- स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मजबूत और स्थायी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जाए।