भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत का एक विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेगा, तो उसे ‘सीधे उठाकर फेंक देंगे’। यह वीडियो जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें विधायक विशाल प्रशांत लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि “हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वाले नहीं हैं। जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे।”
विशाल प्रशांत का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में विधायक का यह बयान स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहा है और इसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि विशाल प्रशांत, जो पिछले साल अक्टूबर में तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पाण्डेय के बेटे हैं। जब इस वीडियो पर मीडिया ने विधायक विशाल प्रशांत से प्रतिक्रिया ली, तो उन्होंने कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब यह नहीं था कि वे किसी के साथ हिंसा करेंगे। उनका कहना था कि उनका बयान उन अधिकारियों के लिए था जो काम नहीं करेंगे। उनका इरादा था कि ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जाएगा, न कि उन्हें फेंकने की बात कही गई थी।
विशाल प्रशांत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में सफाई दी और इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने की बात कही, जो उनके मुताबिक पूरी तरह से गलत था। इसके बावजूद, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के कारण इस पर अब भी बहस जारी है।
आपको बता दें कि विशाल प्रशांत के पिता सुनील पाण्डेय ने भी एक वक्त में कुछ ऐसा ही बयान दिया था। तब वे जदयू के विधायक थे और किसी बात पर नाराज होकर एक पत्रकार को उन्होंने ‘ठोक देंगे’ कहा था।