होली के त्योहार के समय भी शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर बिहार विधान परिषद के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ। बिहार शिक्षक क्षेत्र तिरहुत से निर्वाचित विधान परिषद् सदस्य बंशीधर बृजवासी (Banshidhar Brijwasi) ने अपने शरीर पर पंपलेट लगाकर विरोध जताया। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “हाजिरी बनेगी ऐप से, लेकिन वेतन मिलेगा चार महीने के गैप से?”

बृजवासी ने कहा कि शिक्षकों को होली के समय भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से जवाब देने की मांग की कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में शिक्षकों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने की व्यवस्था करें ताकि वे अपने परिवार के साथ होली मना सकें।
बचौल और दरभंगा मेयर को उल्टा लटका देना चाहिए.. राजद विधायक ने दिया बड़ा बयान
वहीं शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर एमएलसी बंशीधर ने कहा कि ट्रांसफर की खिचड़ी पक रही है, बीरबल की खिचड़ी पक रही है, बीरबल की खिचड़ी तो पक गई होगी लेकिन ट्रांसफर की खिचड़ी अभी तक नहीं पक रहा है। सारे सॉफ्टवेर इनके करप्ट हो जा रहे हैं। ये सरकार ही करप्ट है। शिक्षक कोई चाँद तारा नहीं मांग रहा जो सरकार को इतना टाइम लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां से पैसा नहीं निकलता सरकारी अधिकारी वहां काम नहीं करना चाहते। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि शिक्षकों की बात नहीं मानी गई तो पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे। शिक्षक सड़क पर उतरेंगे।