Prime Minister Narendra Modi in Maldives: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज मालदीव पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव दौरा दोनों देशों के रिश्तों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है। इसलिए क्योंकि यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब दोनों देश रिश्तों में आए तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत का पारंपरिक दोस्त रहे द्वीप देश मालदीव के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी अभियान के तहत सत्ता में आए थे और कई महीनों तक उन्होंने भारत विरोधी रुख अपनाए रखा।
Bihar Politics: तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम.. मंच से हो गया बड़ा ऐलान !
लेकिन फिर उनके रुख में नरमी आई और जून 2024 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ ली तब समारोह में मुइज्जू भी बतौर अतिथि शामिल हुए। अब प्रधानमंत्री मोदी मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं जहां वो स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर मालदीव में काफी उत्साह है और वहां बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया है। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी मालदीव पहुंचे जहां राष्ट्रपति मुइज्जू ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुइज्जू की पूरी कैबिनेट वहीं मौजूद थी जिसमें विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री जैसे बड़े मंत्री शामिल थे।

पीएम मोदी की यह मालदीव यात्रा, मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा है। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद पहली बार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मालदीव यात्रा जून 2019 में हुई थी।