प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच के रिश्ते को लेकर देश भर में अलग ही बहस है। एक वक्त था जब नीतीश कुमार ने भाजपा नेताओं का सीएम आवास पर भोज इसलिए रद्द कर दिया था क्योंकि उनकी नरेंद्र मोदी के साथ ही एक तस्वीर वायरल हो गई थी। शुक्रवार, 25 मार्च 2022 को एक और तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में भी मोदी और नीतीश ही हैं।
शपथग्रहण में शामिल हुए नीतीश
उत्तर प्रदेश में चुनाव में भाजपा की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार से सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। मुख्य मंच पर अपना स्थान लेने से पहले सीएम नीतीश कुमार आगे बढ़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। थोड़ा झुककर उनका अभिवादन किया। बीचोबीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खड़े थे। नीतीश कुमार के अभिवादन की अदा ही सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई। अलग अलग यूजर्स ने इस पर कैसे रिएक्ट किया आप भी देखें।