Patna Modi Road Show: बिहार की सियासत में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और सभी दल मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। रविवार को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो होने जा रहा है, जिसे लेकर बीजेपी ने व्यापक तैयारी की है। वहीं, दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वे अपने अलग प्रचार अभियानों में व्यस्त रहेंगे।
नीतीश कुमार रविवार को मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा और मधेपुरा के कई इलाकों में चुनावी सभाएं करेंगे। वह रात मधेपुरा में ही बिताएंगे और अगले दिन यानी 3 नवंबर को वहीं से अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस तरह नीतीश का फोकस इस बार पटना की बजाय ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा है, जहां गठबंधन की पकड़ मजबूत करने की जरूरत है।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार बेहद व्यस्त रहने वाला है। दोपहर 1:30 बजे आरा से उनकी जनसभा की शुरुआत होगी, जहां से वे सीधे नवादा पहुंचेंगे और 3:30 बजे दूसरी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:25 बजे मोदी पटना के दिनकर गोलंबर पहुंचेंगे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहीं से उनका रोड शो शुरू होगा, जो उद्योग भवन तक जाएगा। इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे, जहां वह मत्था टेकेंगे।
मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड.. आधी रात को अनंत सिंह गिरफ्तार
हालांकि, मौसम एक बार फिर नेताओं की परीक्षा ले रहा है। शनिवार को खराब मौसम के चलते कई बड़ी सभाएं या तो रद्द करनी पड़ीं या वर्चुअल माध्यम से करनी पड़ीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गोपालगंज, समस्तीपुर और वैशाली की सभाओं को ऑनलाइन संबोधित करना पड़ा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिवान और मुजफ्फरपुर की रैलियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा भी खराब मौसम की वजह से अपनी एक बड़ी सभा रद्द करने को मजबूर हुईं। वे बेगूसराय तक तो सड़क मार्ग से पहुंचीं, लेकिन खगड़िया में उनकी रैली नहीं हो सकी। इसके बावजूद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनावी रणनीति पर चर्चा जारी रखी।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दरभंगा में जोरदार सभा की, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर में रोड शो कर चुनावी माहौल को गरमा दिया। नीतीश कुमार ने मधुबनी और वैशाली में सभाएं कीं, तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने खराब मौसम के बावजूद वीडियो कॉल के माध्यम से कई जनसभाओं को संबोधित किया।






















