Modi-Nitish Samastipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के परिवारजनों से मुलाकात कर उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को तस्वीरों के माध्यम से देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सामाजिक न्याय और पिछड़ों के अधिकारों के लिए जो रास्ता दिखाया, उसे आज भी याद किया जाना चाहिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल हुए। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री व तारापुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
बिहार चुनाव 2025: कर्पूरी ठाकुर को नमन कर विशाल जनसभा में पहुंचे PM मोदी.. CM-डिप्टी सीएम भी मौजूद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में कहा कि जब से NDA की सरकार बिहार में है, तब से राज्य के हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड और एयरपोर्ट की स्थापना सहित वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन का भी जिक्र किया और बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम बिहार में आयोजित हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार चुनाव 2025 को लेकर जोरदार सियासी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार फिर से NDA सरकार और सुशासन की वापसी चाहता है।” मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय के मार्ग को NDA ने सुशासन का आधार बनाया है। उन्होंने आरक्षण और पिछड़ों के अधिकारों पर भी जोर देते हुए कहा कि “NDA सरकार ने पिछड़ों और गरीबों के लिए डॉक्टर की पढ़ाई में अखिल भारतीय कोटे में आरक्षण की व्यवस्था की।”
प्रधानमंत्री ने RJD और कांग्रेस पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि “हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये लोग ज़मानत पर हैं और अब ‘जननायक’ की उपाधि की चोरी में लगे हैं। बिहार के लोग कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी नहीं सहेंगे।”






















