बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर निवासी युवा क्रिकेटर मोहम्मद इजहार का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में नेट बॉलर के रूप में हुआ है। नेट बॉलर के रूप में चयन होने पर मोहम्मद इजहार के घर समेत पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। इसको लेकर बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की प्रतिक्रिया आई है।
बिहार को दो नए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात, अब 37 केंद्रों से मिलेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि मैं इजहार को क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूं। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में भी इसी तरह खेलते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल पर इतना ध्यान है वे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं कि जूनून के साथ खिलाड़ी लगे रहते हैं। जो-जो खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं सबकों सम्मानित किया जा रहा है। हम मोहम्मद इजहार को शुभकामनाएं देते हैं जब वह वापस आएंगे तो हम उन्हें सम्मानित करेंगे।

दरअसल, वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब के होनहार बॉलर इजहार का चयन आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के रूप में हुआ है। यह पहला मौका है, जब सुपौल में खेल कर किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। यही वजह है कि स्थानीय लोग सहित वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत वार्ड 8 स्थित बिल्कुल सुदूर ग्रामीण इलाके का रहने वाले इजहार ने वर्ष 2019 को वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया था। बीते 6 वर्षों की कड़ी मेहनत और उनके लग्न ने उसे इतनी जल्दी यहां तक पहुंचा है।
Champions Of Change Bihar: राज्यपाल ने खान सर, शेखर सुमन और नीतू चंद्रा को किया सम्मानित
इधर, इजहार ने कहा कि मेरी शुरू से ही इच्छा थी कि मैं क्रिकेट खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करूं। अभी भी मैं सफलता से दूर हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य भारतीय टीम में अपना स्थान बनाना है। वहीं इजहार के पिता मो सलाउद्दीन ने अपने बेटे इजहार की सफलता का श्रेय कोसी क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी जयचंद और बीरबल सहित साथी खिलाड़ियों को दिया है।