ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार 4 विकेट हॉल लिया। उनकी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई। सिराज ने इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप (22 रन) और जो रूट जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी गेंदबाजी के आंकड़े 4/86 रहे।
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 204/6 से आगे खेलना शुक्र किया, क्रीज पर करुण नायर 52 रन और वाशिंगटन सुंदर उनके साथ खड़े थे… लेकिन दूसरे दिन के शुरुआत में ही भारतीय टीम ने चारों विकेट खोकर 224 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके… इंग्लैंड ने लंच से पहले धमाकेदार और ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए लगभग 15 ओवर में 109/1 रन बना दिए, फिर बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। तब तक इंग्लैंड बल्लेबाज जैक क्रॉली: 52* (43 गेंदों में, 19वां टेस्ट अर्धशतक), ओली पोप: 12*, बेन डकेट: 43 (38 गेंदें) बना चुके थे। इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट बेन डकेट का खोया, जिन्हें आकाश दीप ने आउट किया।
राजगीर में होगा Asia Under-20 Rugby Championship का आयोजन.. 9 देशों की 16 टीमें लेंगी भाग
फिर उसके बाद इंग्लैंड का निरंतर विकेट गिरता रहा और बीच में बारिश का व्यवधान भी पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली और डकेट के बाद हैरी ब्रुक ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टिककर अर्धशतक बनाया और अंतिम खिलाड़ी के रूप में सिराज की बॉल पर बोल्ड हुए। दूसरे सेशन में सिराज ने लगातार 8 ओवर फेंके, जिसमें कप्तान पोप, रूट और बेथल का विकेट चटकाया। उनका साथ कृष्ण ने बखूबी निभाया। इसके साथ ही सिराज और कृष्णा ने 4–4 विकेट चटकाए। जिसके जवाब भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दिन खत्म होने तक 75/2 , 18 ओवर में.. यशस्वी जयसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ नाइटवॉचमैन के रूप आकाशदीप खड़े हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन ओली पोप का विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इस उपलब्धि के साथ वह 200 विकेट लेने वाले 25वें भारतीय और 14वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। साल 2017 में डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 101 मैचों में 29.12 की औसत से यह मुकाम हासिल किया है। एक साल के अंदर दो अलग-अलग सीरीज़ में 150+ ओवर फेंकने वाले आखिरी दो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ कपिल देव और मोहम्मद सिराज हैं।

कपिल देव ने साल 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुल 284 ओवर फेंके थे। फिर 1992 में यानी अगले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 165 ओवर डालकर इतिहास बनाया था। एशियाई गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज ने मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनिस की बराबरी कर ली है। इन दोनों पूर्व गेंदबाज के नाम भी इंग्लैंड में टेस्ट में 6 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है।