Ind-Eng Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा ओवर (181.2) फेंके हैं। 5 मैचों में अब तक इस तरह उन्होंने 1088 गेंदों में 20 विकेट झटके हैं। वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की जगह देश के लिए खेलने का फैसला किया। उन्होंने ओवल टेस्ट से पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के सामने खेलने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी।
सिराज ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के साथ, सिराज ने भारत के तेज आक्रमण के लिए कड़ी मेहनत करने की जिम्मेदारी ली। मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डाल दी थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार यह कारनामा किया है। वहीं 4 साल बाद कोई भारतीय ऐसा करने में कामयाब रहा है। आखिरी बार यह उपलब्धि जसप्रीत बुमराह ने हासिल की थी। वहीं 21वीं सदी में मोहम्मद सिराज एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डालने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।
राजगीर में होगा Asia Under-20 Rugby Championship का आयोजन.. 9 देशों की 16 टीमें लेंगी भाग
अब इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। रूट ने सिराज को रियल वॉरियर (असली योद्धा) बताया, जो देश लिए जान लगा देते हैं। रूट ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 105 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।
जो रूट ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वो एक रियल वॉरियर हैं. सिराज ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें आप अपनी टीम में चाहते हैं। वह भारत के लिए अपना सब कुछ देते हैं। जिस तरह से वो क्रिकेट को फॉलो करते हैं, उसका क्रेडिट उन्हें जाता है। कभी-कभी उनमें नकली गुस्सा आ जाता है, जिसे मैं साफ देख सकता हूं। सच कहूं तो वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं। वह बहुत मेहनत करते है। वह बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं, यही कारण है कि उन्होंने इतने सारे विकेट लिए हैं।’






















