भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीत लिया. यह टीम इंडिया का नौवां खिताब है, जो एशिया में किसी भी टीम द्वारा जीते गए खिताबों में सबसे ज्यादा है. यह दिखाता है कि भारत का इस टूर्नामेंट में कितना दबदबा है. लेकिन इतनी ऐतिहासिक जीत के बावजूद जश्न में अफरातफरी हावी रही. भारत-पाकिस्तान विवादों से भरे इस टूर्नामेंट का समापन एक और भी अजीब मोड़ पर हुआ. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी विजेता ट्रॉफी और मेडल लेकर स्टेडियम से चले गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी और मेडल के ही जश्न मनाने को मजबूर हुए.
दुर्गा पूजा में कानून व्यवस्था के लिए बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर, एसपी ने दी नई गाइडलाइन
ऐसे में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने के बाद खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अप्रत्याशित रूप से काफी देरी हो रही थी. भारतीय खिलाड़ी स्टेज से दूरी बनाए खड़े रहे. उन्होंने एशिया कप के आयोजकों को सूचित कर दिया कि अगर ट्रॉफी नकवी देंगे तो वे प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लेंगे. आखिरकार करीब एक घंटे बाद जब समारोह शुरू हुआ, तो प्रजेंटर साइमन डूल ने चौंकाने वाली घोषणा की, “एसीसी ने हमें सूचित किया है कि भारत आज रात अपनी ट्रॉफी नहीं लेगा
नकवी मंच पर बेशर्मों की तरह खड़े रहे, जबकि स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाए. माहौल तनावपूर्ण हो गया. साफ दिख रहा था कि नकवी नहीं चाहते थे कि भारत ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाए.






















