बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की हाई-प्रोफाइल मोकामा सीट पर बाहुबलियों का जोरदार टकराव तेज हो गया है। जदयू के दिग्गज नेता अनंत सिंह के धमाकेदार प्रचार अभियान के बाद अब उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह भी पूरी ताकत से मैदान में उतर आए हैं। राजद की ओर से टिकट पर सवार सूरजभान सिंह की पत्नी व पूर्व सांसद वीणा देवी (जिन्हें स्थानीय स्तर पर ‘बिना देवी’ के नाम से जाना जाता है) ने अपनी-अपनी टीम बनाकर अलग-अलग प्रचार रथ दौड़ा रखे हैं, जिससे सीट पर सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है।
बिहार को बर्बादी से मुक्ति दिलाएंगे पीएम मोदी, बोले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
अनंत सिंह, जिन्हें ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर बाहुबली नेता, ने पिछले एक सप्ताह में मोकामा के हर गली-मोहल्ले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जेल से रिहाई के बाद उनकी वापसी को जनता ने भारी उत्साह से स्वागत किया, लेकिन अब सूरजभान सिंह का कूद पड़ना उनके लिए नई चुनौती बन गया है। सूरजभान, जो हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हुए हैं, अपनी पत्नी वीणा देवी के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं। वीणा देवी, जो मुंगेर से पूर्व लोकसभा सांसद रह चुकी हैं, ने मोकामा से राजद का टिकट हासिल किया है और महिलाओं व यादव वोट बैंक पर फोकस करते हुए अलग प्रचार टीम गठित की है।
सूत्रों के अनुसार, सूरजभान सिंह ने अपनी पुरानी LJP पृष्ठभूमि का फायदा उठाते हुए कुशवाहा और अन्य पिछड़ी जातियों को लुभाने की रणनीति अपनाई है। वह रोजाना 10-12 गांवों का दौरा कर रहे हैं, जबकि वीणा देवी महिला सभाओं और घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। एक ओर जहां अनंत सिंह की टीम ‘विकास और मजबूत नेतृत्व’ का नारा दे रही है, वहीं सूरजभान-वीणा जोड़ी ‘सामाजिक न्याय’ के मुद्दे पर हमलावर है।






















