मोकामा हत्याकांड (Mokama Hatyakand) ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। इस मुद्दे पर अब जन सुराज पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में विपक्षी उम्मीदवारों, खासकर जन सुराज से जुड़े प्रत्याशियों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि “यह कोई सामान्य अपराध नहीं बल्कि राजनीतिक तौर पर प्रायोजित हिंसा है।”
मनोज भारती ने कहा कि “नामांकन प्रक्रिया के दौरान हमारे कई उम्मीदवारों को अगवा कर लिया गया था ताकि वे नामांकन दाखिल न कर सकें। जब नामांकन खत्म हुआ, तब उन पर दबाव बनाया गया कि वे नाम वापस लें। और अब जब सभी उम्मीदवार मैदान में हैं, तो हिंसा और हत्या जैसी घटनाओं से उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।”
Mokama Dularchand Yadav Murder: अनंत सिंह ने कहा- सारा खेल सूरजभान का है
उन्होंने बताया कि मोकामा में जिन लोगों की हत्या हुई है, वे भले ही जन सुराज पार्टी के आधिकारिक कार्यकर्ता नहीं थे, लेकिन वे पार्टी उम्मीदवार के करीबी सहयोगी थे। उनके अनुसार, “यह हत्या एक संदेश है — यह बताने के लिए कि बाहुबली राजनीति आज भी सक्रिय है और चुनावी लोकतंत्र को चुनौती दे रही है।”
मनोज भारती ने आगे कहा कि “जन सुराज पार्टी डरने वाली नहीं है। यह सरकार अब चंद सप्ताह की मेहमान है। जनता अब सब समझ चुकी है। जब यह सरकार जाएगी, तो जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।”






















