Mokama Sharab Recovery: बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी कड़ी में मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, शराब तस्करों की नई चालाकियों को मात देते हुए पुलिस ने एक खाली दिखने वाले पिकअप वाहन से लाखों की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है, जो बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एडिशनल एसएचओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने जानकारी दी कि मध्य निषेध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर दरियापुर गांव के पास एक संदिग्ध पिकअप को रोका गया। चालक ने वाहन रोकने के बजाय भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे पकड़ लिया गया। पहली नजर में वाहन पूरी तरह खाली दिखाई दे रहा था, लेकिन जब उसकी बारीकी से तलाशी ली गई तो खुलासा हुआ कि उसमें लोहे की चादर से बने कई तहखाने छिपाए गए थे। इन तहखानों से लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक यह शराब झारखंड से बेगूसराय लाई जा रही थी, जहां इसे बाजार में खपाने की योजना बनाई गई थी। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन को ऊपर से बिल्कुल खाली रखा था ताकि शक न हो, लेकिन तलाशी के दौरान उनकी पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।





















