मोकामा शूटआउट मामले में फंसे पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज फिर से पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 30 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान एसीजेएम-1 की अदालत ने पुलिस से केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा था।
गौरतलब है कि अनंत सिंह 24 जनवरी से जेल में बंद हैं। यह मामला 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में हुई गोलीबारी से जुड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों से बदसलूकी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप भी लगाए गए हैं।
जेल जाने से पहले अनंत सिंह ने कहा था कि वह अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे और जेल जाने से उन्हें कोई डर नहीं है। इस मामले में पुलिस ने 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के करीबी रौशन को गिरफ्तार किया था। इसके कुछ ही समय बाद पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था।