समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने के बाद ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

अखिलेश ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी।”
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोलीबारी, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा
साथ ही उन्होंने सरकार पर सवाल भी उठाये। उन्होंने कहा कि जब एक ही जगह पर 2,000 से ज़्यादा टूरिस्ट मौजूद थे, लेकिन वहां एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं था, ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है,अमित शाह जिनके हाथ में वहां की सुरक्षा व्यवस्था है को अपनी इस नाकामी के लिये प्रायश्चित करना चाहिए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सबसे हैरानी की बात ये रही कि जैसे ही आजतक के रिपोर्टर ने ये सच्चाई कैमरे पर कही, चैनल ने उनका लाइव तुरंत काट दिया। मीडिया के लिये देश नहीं मोदी और अमित शाह की नाकामी छुपानी प्राथमिकता है।