रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पावन अवसर पर पटना के लोकप्रिय शिक्षाविद् खान सर ने एक बार फिर भाई-बहन के रिश्ते का अनोखा उदाहरण पेश किया। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी छात्राओं और बहनों संग यह त्योहार धूमधाम से मनाया। एस.के. मेमोरियल हॉल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पाँच हज़ार से अधिक बहनों ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी।

छात्राओं से बहन का रिश्ता रखने वाले खान सर ने सभी से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद लिया और स्नेहपूर्वक हालचाल पूछा। इस अवसर पर खान सर की ओर से सभी के लिए भोजन की भव्य व्यवस्था की गई थी। स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच भाई-बहन के रिश्ते का यह भावनात्मक मिलन और भी खास बन गया।
Rakshabandhan: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहनों से बंधवाई राखी.. बेटे निशांत ने भी लिया आशीर्वाद

मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा कि बहनों की सेवा करने में पैसा नहीं देखा जाता। ये खान सर की बहन हैं, इनको सिर्फ पूड़ी सब्जी खिलाकर नहीं भेजेंगे न। खान सर की बहन क्वीन होती हैं, रानी होती हैं. उन्होंने हंसी करते हुए यह भी कहा कि आज हम इनकी सर नहीं हैं भईया हैं। आज कोई सर बोलेगी तो उसका सर फोड़ देंगे हम। खान सर ने यह भी बताया कि चाइनीज राखी के लिए हम मना कर दिए थे।