राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उमेश की निशानदेही पर देर रात पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके दौरान एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया गया।
गोपाल खेमका हत्याकांड में एनकाउंटर.. पुलिस ने कुख्यात राजा को किया ढेर
आधी रात की मुठभेड़ में खत्म हुआ राजा
मालसलामी थाना क्षेत्र के दाउदचक निवासी प्रदीप महतो का 29 वर्षीय बेटा विकास उर्फ राजा को पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग 2:45 बजे एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि राजा ने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से मारा गया। उसका शव नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा गया।
मां पहुंची घटनास्थल पर
मंगलवार की सुबह जैसे ही राजा की मां को बेटे के मारे जाने की खबर मिली, वह सीधे उस जगह पहुंचीं जहां एनकाउंटर हुआ था। बेटे की तलाश में वह इधर-उधर भटकती रहीं और अंत में सदमे में बेहोश हो गईं। परिजनों का आरोप है कि उन्हें राजा के मरने की जानकारी समय पर नहीं दी गई। राजा के परिवार वालों ने मौके पर हंगामा किया और दावा किया कि राजा चेन्नई में रह रहा था, और उसका इस हत्याकांड से कोई सीधा संबंध नहीं था। परिवार की महिलाएं भी शव की तलाश में आसपास भटकती रहीं, जबकि पुलिस ने शव को पहले ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

पुलिस पर गंभीर आरोप
मुठभेड़ के बाद राजा के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हालांकि, पटना पुलिस ने इसे सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई बताते हुए कहा है कि यह हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश है।
नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए हो रहा है षडयंत्र.. गिरिराज सिंह ने कहा- जल्द होगा पर्दाफाश !
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार शूटर उमेश यादव से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि वह गोपाल खेमका हत्याकांड के मास्टरमाइंड तक जल्द पहुंच जाएगी। पटना में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि शहर में अपराध पर अंकुश लगेगा।