अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी से ठीक दस दिन पहले घर से जेवर और नकदी समेटकर भागी मां और दामाद की जोड़ी को बुधवार को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। हैरानी की बात ये रही कि दोनों की गिरफ्तारी ठीक उसी दिन हुई जिस दिन लड़की की शादी तय थी।
कैसे परवान चढ़ा सास-दामाद का ‘इश्क’?
मामला अलीगढ़ के मडराक इलाके का है। यहां की रहने वाली शिवानी की शादी दादों निवासी राहुल से तय की गई थी। 16 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन घर की खुशियों पर तब ग्रहण लग गया जब 6 अप्रैल को शिवानी की 38 वर्षीय मां, राहुल के साथ फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि दोनों घंटों मोबाइल पर बात किया करते थे और तभी से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं।
शादी से पहले चोरी और भागने की प्लानिंग
सास-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस मामले में महिला अपने दामाद संग घर से 5 लाख के गहने और 3 लाख नकद लेकर भागी। बेटी और परिवार को इस विश्वासघात से गहरा सदमा लगा है। फरारी के बाद से दोनों का मोबाइल बंद था, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही थी।
मोबाइल ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा
काफी दिनों तक गायब रहने के बाद मंगलवार को दामाद ने किसी कारणवश अपना फोन ऑन कर लिया। यही गलती उनके पकड़े जाने की वजह बनी। पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की और बुधवार को नेपाल बॉर्डर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दोनों को लेकर दादों थाने पहुंची और अब मडराक थाने में पूछताछ की जा रही है।
शादी की तारीख पर ही गिरफ्तारी
संजोग देखिए, जिस दिन शिवानी की शादी होनी थी, उसी दिन उसकी मां और मंगेतर पुलिस के हत्थे चढ़े। इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
पिता का बयान: “बेटी की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई”
शिवानी के पिता जितेंद्र का कहना है, “अब लगता है अच्छा ही हुआ कि ये सब पहले ही सामने आ गया। अगर राहुल से शादी हो जाती तो मेरी बेटी की पूरी जिंदगी तबाह हो जाती।”उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब अपनी पत्नी से हर रिश्ता खत्म कर चुके हैं। साथ ही मांग की है कि वह जो गहने और पैसे लेकर भागी, वह वापस किए जाएं।
बेटी अब भी सदमे में
इस पूरे घटनाक्रम से शिवानी पूरी तरह टूट चुकी है। शादी के कार्ड, तैयारियां और रिश्तेदारों की मौजूदगी अब उसके लिए दर्द का सबब बन गए हैं। उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसकी अपनी ही मां, उसके होने वाले दूल्हे को लेकर फरार हो गई।