रांची: माता शबरी जी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा माता शबरी प्रभु श्री राम जी की अनन्य भक्त होने का सौभाग्य प्राप्त किया। कर्मवीर सिंह ने कहा माता शबरी का असली नाम श्रमणा था वो भीलों के राजा की बेटी थीं माता शबरी के मन में प्रभु राम के प्रति बहुत स्नेह था. इसी कारण उनमें भक्ति और ध्यान के सारे गुण आ गए शुरू में माता शबरी जब ऋषियों-मुनियों को बाहर जाते देखतीं तो वो उनके रास्ते को साफ करतीं थी।
माता शबरी की भक्ति देखकर मंगत ऋषि बहुत प्रसन्न हुए और उनपर कृपा की समय के साथ जब मंगत ऋषि वृद्ध हो गए और मृत्यु की अवस्था में पहुंच गए तो माता शबरी बहुत व्याकुल हुईं तब मंगत ऋषि ने उन्हें कहा कि तुम सिर्फ धैर्य पूर्वक भगवान राम की अराधना करो वो प्रसन्न होकर तुम्हारी कुटिया में एक दिन अवश्य आएंगे इतना कहकर ऋषि स्वर्ग लोग सिधार गए।
फिर कई सालों बाद भगवान राम माता शबरी की कुटियां में पधारे माता भगवान को देखकर बहुत प्रसन्न हुईं माता ने भगवान को चखकर बेर खिलाए,ताकि कोई खट्टा बेर भगवान के मुंह में न चला जाए। भगवान राम माता शबरी की भक्ति देखकर प्रसन्न हुए और उनको प्रभु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस मौके पर राकेश प्रसाद,सीमा पासवान,हेमंत दास, अशोक बड़ाईक,आरती सिंह,जोगेन्द्र लाल,राजीव राज लाल,खुदा राम,सीमा सिंह,युवराज पासवान,गोविंदा बाल्मिकी, सुबोधकांत,राजीव रंजन मिश्रा,अजय दुबे,सुरेंद्र एवं अन्य ने भी पुष्प अर्पित किया।