Fake Residence Certificate: बिहार में फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजधानी पटना के बाद अब पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में भी एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। इस बार आवेदन में दी गई जानकारी ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फर्जी आवेदन में आवेदक के रूप में ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ का नाम दर्ज किया गया था। पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर’ और माता का नाम ‘कार देवी’ लिखा गया है। इतना ही नहीं, आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर भी लगाई गई थी। निवास क्षेत्र के रूप में छौड़ादानो थाना क्षेत्र का उल्लेख किया गया।
जब यह अजीबो-गरीब आवेदन अधिकारियों के पास पहुँचा तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू की। जांच में यह आवेदन पूरी तरह से फर्जी पाया गया, जिसके बाद कोटवा थाने में अज्ञात आवेदक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। फर्जी आवेदन की प्रति सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पटना के मसौढ़ी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक कुत्ते के नाम पर आवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। बाद में, पटना के ज़िलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि प्रमाणपत्र रद्द कर दिया गया है। यह प्रमाण पत्र 24 जुलाई को जारी किया गया था, जो कि मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया समाप्त होने से एक दिन पहले था।