[Team Insider]: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो जिलों में करोड़ों की लूट की योजना बना रहे चार लुटेरों को पुलिस ने हथियार कारतूस व मादक पदार्थ के साथ दबोचा है। गिरफ्तार लुटेरे रक्सौल में फ्लिपकार्ट सेंटर पर लूट को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। यहां तीन दिनों के सेल का लगभग 30 लाख रुपए जमा थे।
हथियार और मादक पदार्थ बरामद
सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तुरंत पूर्वी चंपारण एसपी डॉ. कुमार आशीष के आदेश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। कई थानों की टीम ने धावा बोला, जिसमें चार लुटेरे हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की अपराधी बगल के जिले बेतिया में भी स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर डांका डालने वाले थे। गिरफ्तार अपराधियों में विजय कुमार, विश्वजीत कुमार, दीपेंद्र कुशवाहा, रोहित गुप्ता हैं। इनके पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस, चाकू, मादक पदार्थ, मोटरसाइकिल बरामद हुई है।