[Insider Live]: भू-माफियाओं ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर हमला किया है। इसमें रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवरिया गांव का है। यहां भूमि विवाद को लेकर कुछ हथियारबंद भू-माफिया रिटायर्ड सब इंस्पेक्ट के घर पहुंचकर हमला बोला दिया। माफियाओं ने लाठी-डंडे से रमेश शुक्ला को पीटा। हमले का विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
घटनास्थल से खोखा बरामद
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित रमेश ने बताया कि उनका गांव अब नगर निगम में आ गया है, जिससे जमीन महंगी हो गई है। अब भू-अफियाओं की नजर इस इलाके पर पड़ी है और इसको लेकर एक जमीन को भटहा गांव के कुछ भू-माफिया गलत तरीके से लिखाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, जिसका विरोध रमेश कर रहे थे। इसको लेकर उनके साथ मारपीट की गई है।
यह भी पढ़ें: Katihar: डॉक्टर दंपति की लड़ाई सड़कों पर आई