बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना जज साहब को भारी पड़ गया। एक व्यापारी ने जज साहब की गाड़ी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को टैग कर दिया। मोतिहारी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जज साहब की गाड़ी का चालान काट दिया। मोतिहारी पुलिस बोली- सबके लिए नियम एक समान है।

मोतिहारी शहर की मेन सड़क में जज साहब के ड्राइवर ने गलत गाड़ी पार्किंग कर नियमों का उल्लंघन किया। इस दौरान एक व्यापारी ने जज साहब की गाड़ी का फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जज साहब की गाड़ी का चालान काटा। उन्होंने कहा कि सबके लिए नियम एक समान है, चाहे वो आम आदमी हो या खास। सबको नियमों का सम्मान करना होगा।
‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पहुंची पटना.. कल सीएम आवास का घेराव करेंगे कन्हैया कुमार
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि नियम सबके लिए एक समान है। जज साहब की गाड़ी का चालान काट दिया। जज साहब को मामले से अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद पाया गया कि ड्राइवर की गलती है। उसने बिना गाड़ी मालिक की जानकारी के ऐसा किया। ड्राइवर के द्वारा ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया गया।