महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को औरंगाबाद में बड़ा हंगामा देखने को मिला। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ यात्रा में शामिल काफिले में राजद के राज्यसभा सांसद और विधायक के अंगरक्षक आपस में भिड़ गए। इस बीच, कार्यक्रम स्थल पर राजद का झंडा लिए लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नारे भी लगाए।
बिहार से दिल्ली तक SIR पर हंगामा.. संसद के बाहर खरगे-अखिलेश समेत विपक्षी नेताओं का विरोध प्रदर्शन
सांसद-विधायक के बॉडीगार्ड में भिड़ंत
घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी विश्व प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कारकेड के साथ बाहर निकले। काफिले में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह के अंगरक्षक आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार, दोनों गाड़ियों के बीच ओवरटेक को लेकर बहस शुरू हुई, जो मारपीट तक जा पहुँची। बताया जाता है कि सांसद के अंगरक्षक विधायक के सुरक्षाकर्मियों पर भारी पड़ गए और उन्हें पीट दिया। हालात ऐसे बने कि मामला तूल पकड़ने पर काफिला ही जंग का मैदान बन सकता था। हालांकि, समय रहते सांसद और विधायक ने बीच-बचाव कर माहौल को संभाल लिया।
निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में नारे
इसी दौरान, मंदिर के बाहर एक और दृश्य देखने को मिला। जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंदिर से बाहर आए, राजद का झंडा थामे समर्थकों का एक समूह अचानक औरंगाबाद के ही रहने वाले और निर्दलीय प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के समर्थन में नारे लगाने लगा। “शक्ति मिश्रा जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस नारेबाजी ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि शक्ति मिश्रा जल्द ही राजद में शामिल हो सकते हैं।






















