जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने बदला लिया है। मंगलवार (06 मई, 2025) की रात आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया। इन सबके बीच विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पटना में पीएम मोदी के नाम से हवन पूजन.. दोनों डिप्टी सीएम भी खुश
पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय सेना को सलाम। अब समय सही है कि POK पर हमें कब्जा कर लेना। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, हम उसे सलाम करते हैं और अब समय आ गया है कि POK पर तुरंत भारतीय सेना को कब्जा कर लेना चाहिए उसे भारत में मिला लेना चाहिए।
पप्पू यादव ने एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- “भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को सलाम! हमारी सेना पाकिस्तान को धूल चटा देगी, केंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का निर्णय ले, हमारी सेना 24 घंटे में POK को भारत में मिला देगी, बेमिसाल भारतीय सेना को सलाम, झंडा ऊंचा रहे हमारा!”

वहीं बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। भारतीय सेना ने सबक सिखाया है कि कोई भी आतंकी संगठन अगर आंख उठाने की कोशिश करेगा उसका यही हश्र होगा। उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय यह देख रहा है कि हमारी सेना ने क्या कमाल किया है। उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान हमले की कोशिश करेगा तो, उन्होंने कहा कि अगर कोशिश भी करेगा तो पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा, क्योंकि भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान से मजबूत है।