दिल्ली में आज मतदान हो चुके हैं। कई एग्जिट पोल के नतीजे में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अनुमानों में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटों में भारी गिरावट का संकेत दिया गया है। कांग्रेस इस बार भी संघर्ष करती नजर आ रही है। लेकिन पूर्णिया के निर्दलीय सांसद अलग दावा करते दिख रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सात में से 6 Exit Poll में BJP की बढ़त, AAP को झटका!
कांग्रेस नेता पप्पू यादव पोस्ट कर लिखा है कि दिल्ली में बहुत सारी सीट कांग्रेस जीत रही है, क्या कांग्रेस दिल्ली में नंबर 2 पार्टी बनेगी? संगम विहार- हर्ष चौधरी, बदरपुर- अर्जुन भडाना, बवाना- सुरेंद्र कुमार, सीलमपुर- अब्दुल रहमान, मटिया महल- असीम अहमद ख़ान सुल्तानपुर माजरा- जयकिशन। ऐसी 2 दर्जन सीटें हैं, जहां लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी है।

दरअसल दिल्ली में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच में बात नहीं बनी तो कांग्रेस वहां अकेले ही चुनावलड़ रही है। इससे पहले प्पपू यादव ने अपनी पोस्ट में दिल्लीवासियों से अपील की थी कि कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएं वही आपका विकास करेगी। पप्पू यादव ने पोस्ट कर लिखा, “भाई अनिल कुमार को भारी मतों से जिताएं पड़पटगंज को नंबर एक विधानसभा बनाएं! याद रखें विकास सिर्फ़ कांग्रेस करेगी, भाई देवेंद्र यादव को भारी मतों से जिताएं याद रखें विकास सिर्फ़ कांग्रेस करेगी। इसके अलावा भाई विनीत यादव को भी भारी मतों से जिताने की अपील की थी।