Bihar Politics: किशनगंज में सोमवार को जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ विधायक इजहार अस्फी और हजारों समर्थक भी मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कर स्वागत किया। मुजाहिद आलम ने कुछ दिन पहले वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जेडीयू से इस्तीफा दिया था। आज उन्होंने औपचारिक रूप से राजद का दामन थाम लिया। इसी कार्यक्रम में किशनगंज जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने भी राजद की सदस्यता ली। उन्होंने दो दिन पहले जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो एनआरसी को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा और वक्फ कानून को रद्द किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग दलितों और मुसलमानों के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रहा है, जिसे वे सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के निशाने पर हैं, लेकिन आरजेडी उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, “अब वे बूढ़े हो चुके हैं, बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। राज्य की हालत उनसे नहीं संभल रही है।” उन्होंने सीमांचल की समस्याओं जैसे गरीबी, बेरोजगारी और बाढ़ को उठाते हुए वादा किया कि राजद सरकार बनी तो गरीबों के हक में ठोस काम होगा। तेजस्वी ने मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जिसकी नकल कर अब सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त देने की घोषणा की है।

सदस्यता ग्रहण के बाद मुजाहिद आलम ने कहा कि वे नीतीश कुमार की नीतियों से असहमति और समर्थकों की भावनाओं को देखते हुए आरजेडी में शामिल हुए हैं। उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम करने का संकल्प लिया।