महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे और फिर कार से आगे तक गए। उनके साथ मां कोकिला बेन, पुत्र आकाश व अनंत अंबानी, पुत्रवधू श्लोका और राधिका अंबानी मर्चेंट सहित कई लोग शामिल हैं। उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश की दोनों बहनों के साथ ही परिवार के सदस्यों ने पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान मेला में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-79.png)
उन्होंने संगम क्षेत्र का भ्रमण किया। रात में सेक्टर नौ स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर जाएंगे। वहां संतों का आशीर्वाद लेंगे। साथ ही धार्मिक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं प्रधानमंत्री… किसान सम्मान निधि योजना का करेंगे शुभारंभ
स्वामी कैलाशानंद के मुताबिक, उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित हो रहा है। मुकेश अंबानी भी श्रद्धालुओं को भोजन परोसेंगे। साथ ही नाविकों और सफाईकर्मियों को गिफ्ट भी देंगे। यहां साधु-संतों के साथ कुछ समय रहने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।