बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का महासंग्राम आज अपने पहले चरण में प्रवेश कर चुका है। 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और बूथों पर लंबी कतारें इस बात का संकेत दे रही हैं कि जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
पहले चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन सीटों पर जिन नेताओं की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा, उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शामिल हैं। इनके अलावा नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य भी इस चरण के मतदान से तय होगा।
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी (Mukesh Sahani Vote Appeal) ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने जनता को जागरूक करने वाला सशक्त संदेश दिया।
लालू-राबड़ी और बहनों के साथ तेजस्वी यादव ने किया मतदान.. बोले- बदलाव जरूरी है
मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के पास है, क्योंकि वही यह तय करती है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा और देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और यह देखें कि पिछले वर्षों में किसने अपने वादे निभाए हैं और किसने केवल घोषणाओं तक खुद को सीमित रखा। सहनी ने कहा, “जनता को अपने वोट का ईमानदारी से इस्तेमाल करना चाहिए। अगर हमें मौका मिला, तो हम अपने हर वादे को पूरा करेंगे।”
सहनी ने अपनी सरकार के विज़न और प्राथमिकताओं को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा — जिसमें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हर परिवार को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, और महिलाओं को सालाना आर्थिक सहायता जैसे वादे शामिल हैं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि 14 जनवरी को राज्यभर की माताओं और बहनों को एक साल का पैसा एक साथ देने का संकल्प उनकी पार्टी का प्रमुख एजेंडा रहेगा।






















