Bihar Politics: बिहार की सियासत में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर जारी विवाद गहराता जा रहा है। इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बीच आज पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी और राजद सांसद संजय यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान सहनी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला और उन पर “वोट चोरी की साज़िश” रचने का आरोप लगाया।

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में मतदाताओं को व्यवस्थित तरीके से सूची से हटाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में जिस तरह फर्जी वोट जोड़कर सरकार बनाई गई, उसी पैटर्न को अब बिहार में लागू करने की कोशिश हो रही है। सहनी के मुताबिक, जिंदा लोगों को वोटर लिस्ट में ‘मृत’ दिखाना लोकतंत्र के खिलाफ एक खतरनाक चाल है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा— “ध्यान से सुन लो वोट चोरों, अब ऐसा होने नहीं देंगे।”
बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. चुनाव आयोग से कहा- आधार कार्ड करें स्वीकार
प्रेस वार्ता में मुकेश सहनी ने ऐतिहासिक और सामाजिक पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने आज़ादी के बाद आम जनता को वोट का हथियार दिया, जिससे सामाजिक न्याय की राजनीति मजबूत हुई। सहनी ने कहा कि अगर यह अधिकार नहीं होता तो “एक मल्लाह का बेटा मंत्री नहीं बनता और न ही पिछड़े वर्ग से आने वाले लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाते।”
Voter Adhikar Yatra: भागलपुर पहुंचा राहुल-तेजस्वी का काफिला.. मुंगेर में नाराज़ हुए लोग
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संवैधानिक संस्थाओं को अपने नियंत्रण में करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग की चयन प्रक्रिया को भी बदल दिया गया है ताकि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा सके। सहनी के अनुसार, यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि संविधान और आम जनता के अधिकारों की रक्षा की जंग है।






















