बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एसआईआर में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी पत्नी मुंबई रहती हैं, लेकिन उसका नाम बिहार के वोटर लिस्ट में डाल दिया है। मुकेश सहनी के इस बयान के बाद एक बार फिर एसआईआर को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
Bihar SIR: पहले लोकसभा को ही भंग कर देना चाहिए.. चुनाव आयोग पर भड़के पप्पू यादव
मुकेश सहनी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला है। VIP प्रमुख ने कहा कि हम पहले ही दिन से कह रहे है कि एसआईआर के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग हैं उनके नाम काटे जा रहे है और जो नहीं है उनके नाम जोड़े जा रहे है। VIP अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो ड्राफ्ट जारी किया है, उसमें बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है। मेरी पत्नी मुंबई में रहती है लेकिन यहां पर उनका नाम जोड़ दिया है।
Bihar SIR: कैसे बदल गया तेजस्वी यादव का EPIC नंबर.. किसका दावा सही, कौन बोल रहा झूठ !
मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट जारी कर दिया है, इसके मुताबिक 65 लाख लोगों के नाम काटे गए। अगर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटे गए है और फर्जी वोटर थे तो लोकसभा चुनाव में विजयी सभी सांसदों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए। इसी मतदाता सूची से पिछला लोकसभा चुनाव हुआ था। बीजेपी के लिए चुनाव आयोग काम कर रहा है। लोकतंत्र खतरे में है।