बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री और हम (सेक्युलर) पार्टी के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को एनडीए में शामिल होने का खुला न्योता दिया है। संतोष सुमन ने कहा, “मुकेश सहनी का अब महागठबंधन से मन भर गया है। उनका समाज एनडीए की विचारधारा के करीब है, इसलिए उन्हें भी एनडीए में आ जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी और उनके समाज को आगे बढ़ाने का काम केवल एनडीए ही कर सकती है। अगर वो आना चाहते हैं, तो एनडीए में उनका स्वागत किया जाना चाहिए।
पटना में गरजी Congress: पवन खेड़ा बोले- चुनाव आयोग इनके पॉकेट में
सुमन ने न सिर्फ यह दावा किया कि एनडीए ही उनके समाज का भला कर सकता है, बल्कि यह भी जोड़ा कि “निषाद समुदाय अब एनडीए की विकासोन्मुखी विचारधारा के साथ खड़ा है और सहनी को भी उसी धारा में बहना चाहिए।” सुमन ने अपने बयान में यह भी संकेत दिया कि सहनी महागठबंधन में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। “जहां सम्मान और अवसर नहीं मिल रहा, वहां रुकना ठीक नहीं,”—उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक पटल पर एक स्पष्ट संदेश देती है कि सहनी की नाराज़गी गहराई तक है। खासतौर पर जब वो 60 सीटों की मांग कर रहे हों, जो महागठबंधन के लिए मानना मुश्किल लगता है।

बताते चलें कि आज महागठबंधन की मीटिंग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हो रही है। इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हैं। महागठबंधन समन्वय समिति के सभी सदस्य भी इस बैठक में मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार VIP प्रमुख मुकेश सहनी इस मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने 60 सीट की मांग कर दी है। हालांकि अभी सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई है।