बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज पटना में महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक होगी जिसमे महागठबंधन में जितने भी दल है इस बैठक में शामिल होंगे। आरजेडी दफ्तर में दोपहर करीब 2 बजे से शुरू होने वाली इस खास बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं महागठबंधन की बैठक से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का फिर से एक बड़ा बयान सामने आया है। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। यानि मुकेश सहनी ने एक बार फिर से अपनी मांग जाहिर कर दी है।
दरअसल, बिहार के नालंदा में कल एक जनसभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “जब तक हमारे पास दो से तीन दर्जन विधायक नहीं होंगे, तब तक हमारी पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी। अगर हमारे पास इतने विधायक होंगे, तो हमारी सरकार बनेगी और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा।
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की बड़ी बैठक आज, क्या तेजस्वी यादव बनेंगे सर्वमान्य नेता?
बताते चलें कि महागठबंधन के अंदर बीते कुछ दिनों से सीएम फेस को लेकर खिंचतान चल रही है. आरजेडी के नेता एक ओर लगातार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं दिख रही है। ऐसे में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर बता दिया है कि सीएम फेस के मुद्दे पर वह पूरी तरह से तेजस्वी यादव और आरजेडी के स्टैंड के साथ हैं। हालांकि इसके साथ ही मुकेश सहनी ने अपनी सीएम बनने की डिमांड भी सामने रख दी है, जिस पर शायद कांग्रेस को आपत्ति हो सकती है।