Bihar Politics: इंडिया गठबंधन की सातवीं बैठक आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सरकारी आवास पर शुरू हो चुकी है। महागठबंधन के तमाम बड़े नेता इस बैठक में शामिल हैं लेकिन वीआईपी प्रमुख इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। उनके जगह पर उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद बैठक में शामिल हुए हैं। खबर है कि मुकेश सहनी दिल्ली में होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।
बैठक में शामिल होने के पहले महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि चाहे बात सीट शेयरिंग की हो या फिर साथ में चुनाव प्रचार की हो या फिर चुनावी मुद्दे की बात हो सभी बातों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी। सभी पार्टी स्वतंत्र है अपनी मांगों को गठबंधन के प्लेटफार्म पर रखने के लिए लेकिन अंतिम फैसला आम सहमति से ही होगी कि कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने मीडिया से बात करते हुए इस सवाल को टाल दिए कि मुख्यमंत्री का चेहरा गठबंधन का कौन होगा। उन्होंने कहा लगातार हमारी बैठक हो रही है. हम लोग सभी कार्यक्रम पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग से लेकर सब बातों पर चर्चा होगी. मुकेश सहनी के 60 सीट वाली बात पर कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि इस बार महागठबंधन के सभी नेता 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी। कोई किसी भी सिंबल से चुनाव लड़ेगा तो उसके लिए सभी दल मजबूती से साथ देंगे। उन्होंने कहा कि सभी दल के डिमांड होते हैं।
Bihar Politics: मुकेश सहनी की 60 सीट की डिमांड.. क्या बोले महागठबंधन के नेता
वहीं भाकपा–माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि अभी सीट शेयरिंग की कोई बात नहीं होगी। पहले जरूरी है कि वोटर को बचाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी दल अपने लिए ज्यादा सीट की डिमांड करते हैं, लेकिन बैठकर सब चीजें तय की जाएगी।
इधर, महागठबंधन की बैठक में VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद ने कहा कि मैं बैठक में शामिल होने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि 60 सीटों की जो बातचीत आ रही है वह तो हम लोगों का अपना फैसला है। लेकिन महागठबंधन में यह फैसला होगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वह पारिवारिक कारण से बाहर गए हुए हैं।