लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। आज से सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनावी प्रचार थम गया है। सातवों चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार प्रसार किया। आज भी अंतिम चरण के लिए सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अंतिम चरण में बिहार के 8 सीटों पर मतदान होना है। अब तक 6 चरणों के हुए मतदान में कैसा माहौल रहा इस सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि पूरा चुनाव बहुत ही अच्छा रहा। इतनी गर्मी में लोग हमारा साथ दे रहे हैं। मजबूती से देश की जनता हमारे साथ है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
इधर, चुनावी थकान को मिटाने के लिए पीएम मोदी आज कन्याकुमारी जाएंगे और यहां वोटिंग के दिन यानी 01 जून तक विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे। पीएम मोदी के ध्यान पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। इस पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम के आराम करने का समय हो चुका है। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री पूजा करेंगे। यहां से निकलकर वह गुजरात जाएंगे और आराम करेंगे।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा- जब-जब छपरा जीते हैं, बिहार की 40 सीट जीते हैं
वीआईपी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और वह सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं के इंडी गठंधन खत्म होने के दावे पर मुकेश सहनी ने कहा कि वह विपक्ष नहीं चाहते हैं, लेकिन हम लोग चाहेंगे कि भाजपा कभी खत्म ना हो और वह विपक्ष में अपनी बातों को रखने का काम करे। 01 जून को इंडी गठबंधन की मीटिंग में जाने को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि इस मीटिंग में आगे का एजेंडा सेट होगा और वह इसमें जरूर जाएंगे।




















