जमशेदपुर : शनिवार देर रात मुठभेड़ में मारे गए शूटर अनुज कनौजिया का नाम मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ था। वह नए युवाओं को गिरोह में शामिल करने का काम करता था। दिलचस्प बात यह है कि उसकी पत्नी रीना राय भी अपराध की दुनिया में सक्रिय थी। मार्च 2023 में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने रीना को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
फिल्मी अंदाज में हुई थी अनुज और रीना की शादी
अनुज और रीना की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। रीना राय, जो दुल्लालपुरवा की रहने वाली थी, एक युवक द्वारा परेशान की जा रही थी। उसने अनुज से मदद मांगी। अनुज ने पहले उस युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसने दुकान पर जाकर गोली मार दी। इस घटना के बाद रीना को अनुज से प्यार हो गया और उसने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध उससे शादी कर ली। चौंकाने वाली बात यह थी कि दोनों की शादी पुलिस कस्टडी में ही हुई थी।
ससुराल में दो दिन रही थी रीना
गैंगस्टर अनुज की पत्नी रीना राय हाल ही में अपने ससुराल बहलोलपुर आई थी। दो दिनों तक वहां रुकने के कारण पुलिस सतर्क हो गई थी। बताया जाता है कि अयोध्या में दर्शन-पूजन करने के बाद वह ससुराल पहुंची थी। रीना और अनुज के दो बच्चे भी हैं।
भाई की हत्या ने अनुज को बना दिया अपराधी
अनुज के अपराध की राह पकड़ने की कहानी भी कम सनसनीखेज नहीं है। उसके पिता हनुमान कनौजिया सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। अनुज अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 2006 में हुए एक झगड़े में उसके भाई मनोज को बुरी तरह पीटा गया था। इसके बदले में मनोज ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर एनकाउंटर में मार गिराया। इस घटना के बाद अनुज ने भी बदला लेने की ठानी और शरद सिंह की हत्या कर दी। तभी से वह फरार था।
जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था अनुज
यूपी से फरार होने के बाद अनुज 2023 में जमशेदपुर पहुंचा और वहीं किराए का मकान लेकर रहने लगा। उसकी पत्नी और बच्चे भी वहीं थे। लेकिन रीना के गिरफ्तार होने के बाद उसने ठिकाना बदल लिया और 2024 में फिर से शहर में लौट आया।
टाटा मोटर्स का कर्मचारी भी पकड़ा गया था
रीना की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने शिवरतन रजक नाम के व्यक्ति को भी पकड़ा था, जो टाटा मोटर्स में काम करता था। वह रीना का दूर का रिश्तेदार था और उसी की मदद से रीना ने जमशेदपुर में पनाह ली थी।