रांची: निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो द्वारा दाखिल याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। नगर निगम और स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर शुक्रवार की सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अप-टू-डेट वोटर लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड को उपलब्ध करा दिया गया है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपने शपथ पत्र में यह कहा है कि 7 अगस्त 2024 की तिथि को प्रकाशित वोटर लिस्ट ही झारखंड राज्य के संदर्भ में अप-टू-डेट वोटर लिस्ट है, जिसपर राज्य में विधानसभा का चुनाव कराया गया था. उससे ही झारखंड में शहरी निकाय चुनावों को संपन्न कराने के लिए अप-टू-डेट वोटर लिस्ट मानकर चुनाव संपन्न कराया जाये। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि वोटर लिस्ट मिल गयी। अब इसी वोटर लिस्ट पर चुनाव कराये जायेंगे। अब अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 12 सप्ताह बाद करेगा। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। प्रार्थी की ओर से विनोद सिंह ने पक्ष रखा।