रेवाड़ी/हरियाणा: हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रवीना की जिंदगी की हकीकत अब रील से कहीं ज़्यादा डरावनी साबित हुई है। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पॉपुलर हुई रवीना पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी — और फिर शव को नाले में बहा दिया।
सोशल मीडिया स्टार, लेकिन दोहरी ज़िंदगी
रेवाड़ी की रहने वाली 32 वर्षीय रवीना इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स रखती है और कई स्थानीय यूट्यूब वीडियो में भी नजर आ चुकी है। पुलिस के मुताबिक, वह प्रेमनगर के हांसी निवासी यूट्यूबर सुरेश के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों की मुलाकात भी सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी, और दोनों ने डेढ़ साल तक एक साथ कंटेंट भी बनाया।
पति ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर मौत बनी अंजाम
मामला 25 मार्च का है, जब रवीना का पति प्रवीण (35), जो रेवाड़ी के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र का निवासी था, ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में घर पर पकड़ लिया। इसके बाद जमकर विवाद हुआ और आरोप है कि उसी दौरान रवीना और सुरेश ने मिलकर दुपट्टे से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद रवीना ने बड़ी ही चालाकी से परिवार को अंधेरे में रखा। पुलिस जांच में सामने आया कि रात करीब 2:30 बजे रवीना और सुरेश ने प्रवीण के शव को बाइक पर ले जाकर दिन्नौद रोड के एक नाले में फेंक दिया।
ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें रवीना चेहरा ढके हुए और सुरेश हेलमेट में नजर आ रहा है। लौटते समय बाइक से शव गायब था। पुलिस को 28 मार्च को नाले से प्रवीण का शव बेहद खराब हालत में बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई। जांच के बाद पुलिस ने रवीना और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया, जहां पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की। पुलिस का कहना है कि रवीना के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने को लेकर पति प्रवीण अक्सर आपत्ति जताता था। इसी बात से उनके बीच तनाव बढ़ता गया। सुरेश के साथ उसके रिश्ते ने इस शादी को और भी मुश्किल बना दिया। अब ये सवाल खड़ा हो गया है क्या सोशल मीडिया की चमक ने एक गृहिणी को हत्यारी बना दिया?